रजत विहार कॉलोनी के संबंध में सहमति या आपत्ति दर्ज करने की अपील

 लक्ष्मण नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के अंतर्गत रजत विहार कॉलोनी के 100 सदस्यों की रजिस्ट्री हो चुकी है, जिनकी सूची प्रकाशित की गई है। इन सदस्यों को प्लाट का आवंटन किया जाना है, जिसके लिए नगर निगम में विकास शुल्क भी जमा किया जाना है। अत: उक्त सभी सदस्य 20 मार्च, 2020 को नोडल अधिकारी श्री तपीस पाण्डेय तहसीलदार, सांवेर 88715-98637 तथा श्री सुनील सक्सेना उप अंकेक्षण अधिकारी मोबाइन नंबर 98266-45657 से कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 280 में 11 बजे से 5 बजे तक व्यक्तिश: अथवा मोबाइल से संपर्क कर अपनी सहमति या आपत्ति दे सकते हैं।
 तहसीलदार सांवेर श्री तपीश पाण्डे ने बताया कि सदस्यगण के संपर्क न करने तथा प्लाट हेतु रूचि नहीं लेने पर नियमानुसार सोसायटी अधिनियम में कार्यवाही की जाकर अन्य पात्र सदस्यों को आवंटन की कार्यवाही की जायेगी।