कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने मतदाता जागरूकता अधिनियम के तहत संपादित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा हेतु आयोग के निर्देशानुसार पंचायतों के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। इन गतिविधियों की समय-समय पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा समीक्षा की जावेगी।
कलेक्टर श्री जाटव ने बताया कि, पंचायत निकाय निर्वाचन के संबंध में मतदाता जागरूकता अधिनियम के तहत निर्वाचन के विभिन्न कार्यों का संपादन किए जाने के लिए नोडल अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि, नोडल अधिकारी अपने स्तर से उनके सहयोग के दृष्टिगत टीम नियुक्त कर अपने प्रभार के कार्यों के लिए उत्तरदाई होंगे एवं कार्यों की प्रगति से सतत रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराएंगे।
पंचायत के लिए जिला स्तर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीणा नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त की गईं हैं। तहसील स्तर पर श्रीमती कुसुम मंडलोई, श्री नेमेंद्र सिंह चौहान, श्री गोपाल शरण प्रजापति एवं श्री राजू मेढा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र के लिए जिला स्तर अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े एवं नगरीय निकाय हेतु सहायक नोडल अधिकारी के रूप में एसडीएम श्री राकेश शर्मा, श्री रवि कुमार, श्री सोहन कनाश, श्री शाश्वत शर्मा, श्री अंशुल खरे, श्री बजरंग बहादुर सिंह, श्री प्रतुल चंद्र सिन्हा, श्रीमती श्रीलेखा श्ररोत्रिय, श्री रवि श्रीवास्तव,श्री रवि कुमार सिंह, श्री अभिलाष मिश्रा, श्री धीरेंद्र पाराशर एवं श्री ब्रह्म स्वरूप श्रीवास्तव नियुक्त किए गए हैं।
मतदाता जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त